छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नई 75 मेडिकल कॉलेजों की सूची में कोरबा की मजबूत दावेदारी, सबसे पहले यहीं बनेगा अस्पताल - कोरबा

केंद्र सरकार की ओर से देश में 75 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को हरी झंडी मिली है. इनमें से प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज कोरबा में बनेगा. कोरबा में लाइफलाइन एक्सप्रेस में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर के समापन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह बात कही.

लाइफलाइन एक्सप्रेस में स्वास्थ्य शिविर का समापन

By

Published : Nov 4, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 10:04 PM IST

कोरबा: रेल अस्पताल लाइफलाइन एक्सप्रेस में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का समापन सोमवार को हुआ. शिविर 12 अक्टूबर से शुरु हुआ था. शिविर में 8910 मरीजों का इलाज हुआ. इस हेल्थ कैंप के समापन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए.

नई 75 मेडिकल कॉलेजों की सूची में कोरबा की मजबूत दावेदारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था की थी, इसके लिए उन्हें धन्यवाद. केंद्र सरकार की ओर से 75 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को हरी झंडी मिली है. इनमें से प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज कोरबा में बनेगा'.

आयुष्मान योजना में गड़बड़ी के सवाल पर कहा

टीएस सिंहदेव ने आयुष्मान योजना के विषय में मिल रही शिकायतों पर जवाब देते हुए कहा कि 'जिले में किसी अस्पताल में कोई गड़बड़ी है, तो व्यक्तिगत तौर पर मुझे बताएं इसमें निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :खबर का असर: मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर का जायजा

राजस्व मंत्री ने जताया टीएस सिंहदेव का आभार

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी मौजूद रहे जिन्होंने मेडिकल कॉलेज की मांग को पूरा करने के लिए टीएस सिंहदेव का आभार जताया.
कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक, कलेक्टर किरण कौशल, SP जितेंद्र सिंह मीणा सहित रेलवे के अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 4, 2019, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details