छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लेमरू ट्रिपल मर्डर केस: हिन्दू क्रांति सेना ने जताया आक्रोश - lemru triple murder case

लेमरू में हुए ट्रिपल मर्डर केस में हिन्दू क्रांति सेना ने विरोध जताया है. हिन्दू क्रांति सेना ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रदांजलि दी. इस मामले में पुलिस ने अबतक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Hindu Kranti Army expresses anger over Lemru triple murder case
लेमरू ट्रिपल मर्डर केस को लेकर हिन्दू क्रांती सेना ने जताया आक्रोश

By

Published : Feb 5, 2021, 8:14 PM IST

कोरबा: लेमरू में हुए पहाड़ी कोरवा में हुए ट्रिपल मर्डर केस मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिन्दू क्रांति सेना ने घटना को लेकर आक्रोश जताया है. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित सुभाष चौक पर बैनर-पोस्टर के माध्यम से विरोध जताया. साथ ही कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रदांजलि अर्पित की.

लेमरू ट्रिपल मर्डर केस को लेकर हिन्दू क्रांती सेना ने जताया आक्रोश

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को फांसी देने की मांग

हिन्दू क्रांति सेना के सदस्यों ने इस घटना को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा के परिवार की निर्मम हत्या की गई है. साथ ही 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर देना दर्दनाक है. छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने मांग की है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. इसे लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को पत्र सौंपा जाएगा और आने वाले समय में आंदोलन भी होगा.

लेमरू ट्रिपल मर्डर केस: 6 में से 2 आरोपियों ने कबूली दुष्कर्म करने की बात

6 में से 2 आरोपियों ने नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म

इस मामले में पुलिस ने अबतक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ट्रिपल मर्डर केस में गुरुवार को पुलिस ने प्रेस कॉन्फेंस किया. पुलिस ने बताया था कि 6 में से 2 आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है. केस की जांच के लिए बिलासपुर से भी एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया था. जिनकी रिपोर्ट मिल जाने के बाद केस में और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details