कोरबा:गर्मी के मौसम में लोग नींबू पानी का सहारा लेते हैं. गर्मी में नींबू की डिमांड भी अधिक बढ़ जाती है. इस बार भी गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ रखा है. वहीं, बढ़ती गर्मी में इस बार भी नींबू की डिमांड बढ़ गई है. हालांकि इस बार नींबू की बढ़ती कीमत ने आम आदमियों को निचोड़ कर रख दिया है. हर साल के मुकाबले इस बार नींबू की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है.
नींबू विक्रेताओं की मानें तो उन्होंने अपने पूरे जीवन में इतने अधिक दाम में नींबू नहीं बेचा है. वर्तमान समय में कोरबा के सब्जी बाजारों में प्रत्येक नींबू के लिए आपको प्रति नींबू 10 रुपये देने होंगे, जबकि 20 के तीन नींबू का दाम तय कर दिया गया है. इतना ही नहीं रायपुर और बिलासपुर जैसे महानगरों में नींबू के दाम और भी अधिक हैं.
नींबू लेने से भाग रहे ग्राहक: कोरबा का एनटीपीसी मार्केट, दर्री मार्केट, जमनीपाली बाजार, बालको बाजार, जिला मुख्यालय का बुधवारी बाजार या कुसमुंडा, गेवरा क्षेत्र का बाजार, सभी जगह नींबू के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. प्रत्येक नींबू के एवज में सब्जी व्यवसायी 10 रुपये की कीमत वसूल रहे हैं. इस विषय में सब्जी व्यवसायी संजय का कहना है कि 200 से 250 रुपये प्रति किलो के बीच नींबू मिल रहा है. जबकि पूर्व में इसके दाम 60 या 70 रुपये प्रति किलो हुआ करता था. इतना महंगा नींबू, उन्होंने कभी नहीं खरीदा, ना ही बेचा है. अब तो हालत यह है कि ग्राहक नींबू लेने से भी कतराने लगे हैं.
पहले जो 10 से 20 नींबू लिया करते थे. अब वह 2 से 3 नींबू लेकर ही संतोष कर रहे हैं. वहीं, नींबू व्यवसायी राजकमल का कहना है कि, पहले हम 10 रुपये के 5 नींबू बेचा करते थे, लेकिन अब जब 10 में एक नींबू बेचना पड़ रहा है, तब ग्राहक हमारे ऊपर ही आग बबूला हो जाते हैं. कहते हैं कि नींबू इतने महंगे कैसे हो गए? अब हम उन्हें कैसे समझाएं कि यह तो हमें भी नहीं पता कि नींबू के दाम इतने कैसे बढ़ गए?