कोरबा: जिले में कोरोना की लहर तेजी से अपने पांव पसार रही है. जिले में कोरोना मरीजों की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं. ऐसे में कोरबा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल भी कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आगे आए हैं. अग्रवाल गंभीर अवस्था में पहुंचने वाले मरीजों को 3 दिन का नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर और कंसंट्रेटर उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे मरीज शुरुआती 3 दिनों में अपनी स्थिति संभालने में सक्षम हो. इससे व्यवस्था ठीक तरह से कर सकें.
सभी भाजपा पार्षद जरूरतमंदों को करेंगे चिन्हित
ऑक्सीजन के लिए सभी भाजपा के 30 पार्षद अपने आस-पास के जरूरतमंद मरीजों को तलाशेंगे. परिस्थितियों को देखते हुए समाज के कल्याण के लिए सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क 25 ऑक्सीजन सिलेंडर और 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से सेवा शुरू किया गया है. जिसका भी ऑक्सीजन लेबल 90 से कम को रहा है. उनकी अन्य मेडिकल व्यवस्था होते तक उन्हें 3 दिनों के लिए निशुल्क ऑक्सीजन देंगे. साथ ही सभी पार्षदो के प्रयास से अपने-अपने वार्डों में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कर रहे हैं.