कोरबा:नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर सभी वार्डो में निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने की मांग की है. हितानंद अग्रवाल ने अपने वार्ड में काम करने वाले सभी सफाईकर्मियों को निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया है. उन्होंने निगम आयुक्त से कोरोना वायरस से बचाव के व्यापक इंतजाम किए जाने की बात कही है.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी जिलों में इससे बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं. कोरबा में नेता प्रतिपक्ष ने निगम आयुक्त राहुल देव को इससे बचाव के इंतजाम किए जाने को लेकर पत्र लिखा है. हितानंद ने अपने वार्ड में निशुल्क मास्क और सैनिटाइजर वितरित करते हुए सभी वार्ड के पार्षदों से ऐसा किए जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'इसके लिए फंड की व्यवस्था निगम मद से की जा सकती है और निगम मद नहीं मिलने पर पार्षद मद का भी इस्तेमाल किया जा सकता है'.