कोरबा: भूमि अधिग्रहण की एवज में रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर भूविस्थापित किसानों (Landed Farmers Demonstrated) का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है. 12 गांव के भूविस्थापित किसानों ने छत्तीसगढ़ किसान सभा (Chhattisgarh Kisan Sabha) के बैनर तले खदान को बंद कराया.
यह भी पढ़ें:कोरबा जिले के 19 में से 10 रेत घाट बंद लेकिन खदानों से अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी
भूस्थापितों की मांग है जारी
12 गांव के भूविस्थापित किसान पिछले एक महीने से धरना बैठे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर एसईसीएल (SECL) जीएम ऑफिस के सामने हड़ताल पर मगंलवार रात 2 बजे भारी संख्या में पहुंचे. कुसमुंडा खदान बंद कराने की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची. मौके पर पुलिस बल और किसानों के बीच गिरफ्तारी को लेकर जमकर झड़प हुई. कई श्रमिक नेता समेत कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया. 12 गांव के लगभग 662 भूविस्थापित किसान रोजगार और अन्य मांगों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.