छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECL Kusmunda Mine: भूविस्थापित किसानों ने खदान को कराया बंद - Chhattisgarh Kisan Sabha

एसईसीएल कुसमुंडा खदान (SECL Kusmunda Mine) को भूविस्थापित रोजगार एकता समिति ने छत्तीसगढ़ किसान सभा (Chhattisgarh Kisan Sabha) के बैनर तले बंद कराया. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो आंदोलन जारी रहेगा.

भूस्थापितों का प्रदर्शन
भूस्थापितों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 1, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 10:06 AM IST

कोरबा: भूमि अधिग्रहण की एवज में रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर भूविस्थापित किसानों (Landed Farmers Demonstrated) का अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है. 12 गांव के भूविस्थापित किसानों ने छत्तीसगढ़ किसान सभा (Chhattisgarh Kisan Sabha) के बैनर तले खदान को बंद कराया.

यह भी पढ़ें:कोरबा जिले के 19 में से 10 रेत घाट बंद लेकिन खदानों से अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी

भूस्थापितों की मांग है जारी

12 गांव के भूविस्थापित किसान पिछले एक महीने से धरना बैठे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर एसईसीएल (SECL) जीएम ऑफिस के सामने हड़ताल पर मगंलवार रात 2 बजे भारी संख्या में पहुंचे. कुसमुंडा खदान बंद कराने की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची. मौके पर पुलिस बल और किसानों के बीच गिरफ्तारी को लेकर जमकर झड़प हुई. कई श्रमिक नेता समेत कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया. 12 गांव के लगभग 662 भूविस्थापित किसान रोजगार और अन्य मांगों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 6, 2021, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details