कोरबा:एसईसीएल के कुसमुंडा कोयला खदान क्षेत्र के भू-विस्थापित किसान छत्तीसगढ़ के महापर्व छेरा छेरा के दिन अपने पूर्वजों की जमीन के बदले रोजगार मांगने पहुंचे. रोजगार की मांग को लेकर एसईसीएल के कुसमुंडा मुख्यालय के सामने 1 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ के बेनर तले आंदोलन चल रहा है. भू-विस्थापित भारी ठंड में भी 77 दिनों से जमीन के बदले रोजगार की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.
मांग न पूरी होने पर जारी रखेंगे संघर्ष
77 दिनों से चल रहे आंदोलन के दौरान भू-विस्थापितों ने 2 बार खदान को 20 घंटे से भी ज्यादे समय तक बंद रखा. इस बीच आंदोलन कर रहे 16 लोगों को जेल भी भेजा गया, लेकिन भू-विस्थापित इस बार रोजगार मिलने तक संघर्ष जारी रखने की बात पर अड़े हैं. इस विषय में भू-विस्थापित रोजगार एकता संघ के सचिव दामोदर ने कहा कि एसईसीएल रोजगार देने के अपने वायदे पर अमल नहीं कर रहा है. भू-विस्थापित जमीन के बदले रोजगार मिलने तक संघर्ष जारी रखेंगे.