कोरबा: कोरोना वायरस का असर चैत्र नवरात्रि में भी पड़ा रहा. मां मड़वारानी में चैत्र नवरात्र पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई थी, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
पहली बार चैत्र नवरात्र पर मां मड़वारानी के मंदिर में नहीं होंगे दीप प्रज्ज्वलित समिति के संरक्षक मनहरण राठौर ने बताया है कि कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी को देखते हुए समिति ने निर्णय लिया है कि इस बार ज्योति कलश नहीं जलाए जाएंगे. मंदिर समिति ने शासन-प्रशासन के आदेश को मानते हुए यह निर्णय लिया है.
इस साल नहीं जलेंगे ज्योत
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नवरात्र में पहली बार किसी भी मंदिरों में ज्योत नहीं जलाया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने घर पर ही पूजा पाठ करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में मंदिर सूने पड़े हैं. कोविड-19 के मद्देनजर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिससे लोग मंदिरों में पूजा पाठ और ज्योति कलश जलाने नहीं जा रहे हैं.