कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के उमरेली गांव में शराबियों ने शराब दुकान में लूट (loot in liquor shop of korba) की है. चाकू और कट्टा दिखाकर करीब 1 लाख रुपये क लूट शराब दुकान में की गई है. लूट की ये घटना देर रात की है. 4 युवकों ने मिलकर सुरक्षाकर्मी और सेल्समैन को बंधक बनाया और करीब 1 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया.
कोरबा में चाकू और कट्टा दिखाकर शराब दुकान में शराबियों ने की लूट - Lakhs of rupees looted in liquor shop of korba
कोरबा में शराब दुकान में लूट loot in liquor shop of korba की गई है. लूट की घटना शराबियों ने की है. आरोपियों ने पहले दुकान के बाहर शराब पी उसके बाद करीब एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.
कोरबा शराब दुकान में लूट
खास बात ये है कि लुटेरों ने पहले इसी दुकान के बाहर शराब का सेवन किया और फिर मौका देखकर कट्टा, चाकू व अन्य हथियारों से लैस होकर शराब दुकान की लूटपाट की. इसकी जानकारी आज सुबह मिलने के बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने जांच शुरू की है.
रायपुर में मिस छत्तीसगढ़ स्पर्धा से लौटने के दौरान तेज रफ्तार कार ने 3 बहनों समेत 6 को रौंदा
Last Updated : Nov 28, 2021, 1:42 PM IST