कोरबा: कोतवाली टीआई की कुर्सी पर आखिरकार लखन पटेल ने कब्जा जमा लिया है. 2 दिन पहले एसपी ने 6 निरीक्षकों का एक साथ तबादला किया था. कोतवाली टीआई की जिम्मेदारी संभाल रहे वाले दुर्गेश शर्मा को दुर्ग जिले के लिए रिलीव करने के बाद कटघोरा टीआई अविनाश सिंह को कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन 26 मई को एक संशोधित आदेश जारी कर एसपी अभिषेक मीणा ने लखन पटेल को कोतवाली थाने में पदस्थापित कर दिया है. अब अविनाश सिंह कटघोरा के ही टीआई बने रहेंगे.
लखन पटेल का उरगा से कटघोरा हुआ था तबादला
2 दिन पहले जारी किए गए आदेश में टीआई लखन पटेल को उरगा थाना से कटघोरा भेजा गया था. जबकि कटघोरा से अविनाश सिंह को कोतवाली टीआई की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 26 मई को एक नया आदेश निकाल कर एसपी ने लखन पटेल को शहर के कोतवाली की जिम्मेदारी सौंप दी है. इसके बाद अब अविनाश कटघोरा में बने रहेंगे, जबकि जिले के सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील थाना कोतवाली की बागडोर लखन पटेल के हाथों में होगी.