छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन ने विकास कार्यों पर लगाया ब्रेक, मजदूर भी परेशान - छत्तीसगढ़ सरकार

लॉकडाउन की वजह से रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई ऐसे इलाके हैं. जहां लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जो मजदूर तबके के लोग हैं, उन्हें घर चलाने में दिक्कतें हो रही है. साथ ही सरपंच भी कह रहे हैं कि उन्हें लॉकडाउन खुलने का इंतजार है.

not-getting-work-during-lockdown-in-korba
निर्माण कार्यों पर लगा ब्रेक

By

Published : May 10, 2020, 3:33 PM IST

Updated : May 10, 2020, 5:28 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन ने ग्रामीण क्षेत्रों की विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दिया है, जिससे मजदूर तबके लोग परेशान हैं. रामपुर विधानसभा के मजदूरों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनको गुजर बसर करने में दिक्कतें हो रही है. सरपंचों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य बंद हैं.

उरगा पंचायत पंचायत के सरपंच ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना की वजह से गांव का विकास बंद पड़ा है. ग्रामीणों में कोरोना का दहशत भी है, जिससे मजदूर बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं गिधौरी पंचायत के सरपंच ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं, जिससे विकास नहीं हो पा रहा है. सरपंच ने बताया कि पंचायत में सीसी रोड, नाली निर्माण, हाता निर्माण, स्कूल भवन निर्माण जैसे विकास कार्य रुके हुए हैं. ऐसे में न तो मजदूरों को रोजगार मिल रहा है और न ही निर्माण कार्यों में तेजी आ रही है.

रायपुर: लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों को मिला रोजगार, खिले चेहरे

जब लॉकडाउन खुलेगा तभी मिलेगा रोजगार

रामपुर विधानसभा के ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से हम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. लॉकडाउन की वजह से निर्माण काम शुरू नहीं हो रहा. सरकार और प्राइवेट काम बंद है. जिससे रोजी-रोटी मिलने में मुश्किल हो रही है. जब लॉकडाउन खुलेगा तभी काम मिलेगा. अभी वे एक-दूसरे के सहारे गुजर बसर कर रहे हैं.

बेमेतरा: सड़क डामरीकरण कार्य शुरू, लोगों को मिलेगी सहूलियत

रामपुर के कई इलाकों में नहीं मिल रहा रोजगार

बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन में नियम शर्तों के साथ विकास कार्य शुरू करने के निर्देश दिया था. बावजूद इसके छत्तीसगढ़ के कई ऐसे इलाके हैं, जहां काम नहीं शुरू हो पाया है.

Last Updated : May 10, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details