कोरबा:SECL के मानिकपुर खदान में लगातार हादसे हो रहे हैं. गुरुवार को SECL में वेल्डिंग का काम करने वाले मोहित राम के ऊपर कोई भारी सामान गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसका प्राथमिक इलाज करने के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायल व्यक्ति रजगामार गांव का रहने वाला है.
SECL के मानिकपुर खदान में काम करने वाले मजदूर की हालत गंभीर श्रमिक मानिकपुर के सब स्टेशन के टी लाइन में वेल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसे तत्काल SECL के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताए जाने के बाद उसे बिलासपुर रेफर किया गया. घटना के बाद SECL के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. मानिकपुर चौकी पुलिस भी घटनाक्रम की जानकारी लेने मौके पर पहुंची और जांच की कार्रवाई की.
पढ़ें- कोरबा सड़क हादसे में SECL के कर्मचारी की मौत
दो महीने पहले भी SECL में काम करने वाले एक कर्मी की मौत का मामला सामने आ चुका है. रात के अंधेरे में रोड पर लाइट न होने की वजह से कर्मी को सामने खड़ी ट्रक नहीं दिखी, बाइक ट्रक में जा घुसी. कर्मचारी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसे दोस्तों की मदद से SECL हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दें कि यह रोड एसईसीएल के द्वारा निर्मित की गई है, जो कि काफी बड़ी और चौड़ी होने के बावजूद इसमें स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है और न ही ट्रक को खड़ा करने के लिए कोई दिशा निर्देश दिए गए है. इसी कारण इस रोड पर पूर्व में भी कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.