कोरबा:एसईसीएल दीपका में हुए हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है. लगभग 200 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से ठेका श्रमिक गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामचंद्र, साइलो स्थित कन्वेयर बेल्ट की सफाई करता है. सफाई करने के दौरान जर्जर हो चुके प्लेट को वह नहीं देख पाया और उसमें पैर रखते ही सीधे 200 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा.
घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने वहां मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया. साथ ही सुरक्षा संबंधित सामान नहीं दिए जाने के कारण लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. इसे देखते हुए एसईसीएल के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. मृतक के परिजनों ने 50 लाख रुपये मुआवजा राशि और आश्रित को नौकरी दिए जाने की मांग की. लेकिन प्रशासनिक टीम ने समझौता कराते हुए 3 लाख रुपये नगद और दो लाख चेक के माध्यम देने का लिखित आश्वासन दिया.