छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SECL-दीपका में दर्दनाक हादसा, 200 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, मौके पर मौत

रविवार को एसईसीएल दीपका में एक दर्दनाक हादसा हो गया. 200 फीट की ऊंचाई से गिरने से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई.

labour died in accident
हादसे में मजदूर की मौत

By

Published : Dec 20, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 1:26 AM IST

कोरबा:एसईसीएल दीपका में हुए हादसे में एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है. लगभग 200 फीट से ज्यादा की ऊंचाई से ठेका श्रमिक गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामचंद्र, साइलो स्थित कन्वेयर बेल्ट की सफाई करता है. सफाई करने के दौरान जर्जर हो चुके प्लेट को वह नहीं देख पाया और उसमें पैर रखते ही सीधे 200 फीट नीचे जमीन पर आ गिरा.

हादसे में मजदूर की मौत

घटना की सूचना मिलते ही लोगों ने वहां मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया. साथ ही सुरक्षा संबंधित सामान नहीं दिए जाने के कारण लोगों ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. इसे देखते हुए एसईसीएल के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. मृतक के परिजनों ने 50 लाख रुपये मुआवजा राशि और आश्रित को नौकरी दिए जाने की मांग की. लेकिन प्रशासनिक टीम ने समझौता कराते हुए 3 लाख रुपये नगद और दो लाख चेक के माध्यम देने का लिखित आश्वासन दिया.

SECL-दीपका में दर्दनाक हादसा

पढ़ें-SPECIAL: धमाकों से हर रोज खौफ में कटती है जिंदगी, जीना हुआ मुहाल

एसईसीएल की खदानों में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिन पहले ही गेवरा में एक डंपर के नीचे दबने से एसईसीएल कर्मी की मौत हुई थी. वहीं कल ही कुसमुंडा में सैलो से गिरकर एक कर्मचारी की मौत हो गई थी.

Last Updated : Dec 21, 2020, 1:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details