छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: दीपका खदान में बोल्डर गिरने से कर्मचारी की मौत - एसईसीएल में हादसा

SECL दीपका खदान में हुए हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई.

Laborer dies after falling boulder in DIpka mineS IN KORBA
दीपका खदान में बोल्डर गिरने से मजदूर की मौत

By

Published : Mar 4, 2021, 4:13 PM IST

कोरबा:जिले के SECL दीपका प्रबंधन की लापरवाही फिर सामने आई है. जिसके कारण एक SECL कर्मी की मौत हो गई है. दीपका खदान में मिट्टी खुदाई के दौरान हादसा हो गया.

खदान में हादसे में कर्मी की मौत

बताया जा रहा है कि केबल मेन गजपाल सिंह सुबह 5:30 बजे शावेल के पास काम कर रहा था. इसी दौरान सावेल के बकेट में फंसे पत्थर गजपाल के सिर में गिर जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में सहकर्मियों ने गजपाल को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

बोल्डर गिरने से मजदूर की मौत

कोरबा: NTPC में तकनीकी खराबी के कारण 50 फीसदी तक गिरा प्रोडक्शन

हेलमेट नहीं पहनने से हुई मौत
ये बात भी सामने आ रही है कि घटना के समय SECL कर्मी हेलमेट नहीं पहना हुआ था. शायद कर्मी अगर हेलमेट पहना होता तो इस हादसे से बचा जा सकता था. SECL सुरक्षा सप्ताह चलाकर अपने वर्करों को सुरक्षा के प्रति जागरूक तो करती हैं, लेकिन सुरक्षा के प्रति उतनी गंभीर नहीं है. जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details