कोरबा : लैंको पॉवर प्लांट प्रबंधन के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रगतिशील लैंको कामगार यूनियन ने मजदूरों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया. मजदूर यूनियन के नेता प्रबंधन पर मजदूरों की आवाज दबाने और मनमानी के आरोप लगाए हैं.
प्लांट के सामने आमसभा कर मजदूर नेता प्रबंधन के खिलाफ तीखी टिप्पड़ी करते दिखे. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के छत्तीसगढ़ राज्य के महामंत्री हरिनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि लैंको कंपनी प्रबंधन विधि विरुद्ध कार्य करती रहती है. भू -विस्थापित कर्मचारियों को गलत तरीके से और बनावटी आधार बनाकर काम से निकाल दिया गया है.