छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: श्रम कानून के बदलाव के विरोध में श्रमिक संगठनों ने सौंपा ज्ञापन - Labor organization commercial mining

कोरबा जिले के श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार की ओर से श्रम कानूनों में बदलाव और कोल ब्लॉक के कामर्शियल आवंटन को रोकने के लिए एसईसीएल के कार्मिक प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा.

SECL Office Gevra
एसईसीएल कार्यालय गेवरा

By

Published : Sep 30, 2020, 10:33 PM IST

कोरबा: जिले के दीपका, गेवरा, कुसमुंडा के श्रमिक संगठन कमर्शियल माइनिंग और केंद्र की नीतियों का विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में कोल सेक्टर में कमर्शियल माइनिंग और केंद्र की नीतियों के खिलाफ एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में संयुक्त रूप से श्रमिक संगठनों ने विरोध जताया. बता दें कि इस नीति के खिलाफ कोयला उद्योग के सभी श्रमिक संगठन 30 सितंबर का दिन मांग दिवस के रूप में मना रहे हैं.

कार्मिक प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें-कोरबा: उत्तर पुस्तिका पोस्ट करने डाकघर पहुंच रहे छात्र, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इसी के तहत महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र, महाप्रबंधक गेवरा, महाप्रबंधक कुसमुंडा क्षेत्र के कार्यालय के सामने जुलूस के साथ प्रदर्शन किया गया. साथ ही संयुक्त यूनियन के माध्यम से बुधवार को अपना ज्ञापन महाप्रबंधक दीपका कार्यालय में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक दुर्गा प्रसाद को और गेवरा में आर एस परेडा को सौंपा गया. जिले में लॉकडाउन की वजह से यहां प्रदर्शन कोरोना वायरस के मद्देजनर सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया.

ये भी पढ़ें-अमेरिका के अमेजन नदी से अभनपुर पहुंची कैटफिश प्रजाति की मछली, टीला एनीकट में मिली

कई श्रमिक रहे मौजूद

बुधवार को ज्ञापन देने के दौरान दीपक उपाध्याय, तरुण राहा, सी के सिन्हा, के एल खूंटे, सतीश सिंह, सृष्टिधर तिवारी, चंद्रिका शर्मा, सियाराम सिंह, मनोज सिंह, एस के सोनवाने, कृष्ण कुमार दरियाना जनाराम कर्ष सहित अन्य श्रमिक नेता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details