Korba Ram Darbar: श्रीराम पर नहीं है किसी का कॉपीराइट: कुमारी शैलजा - kumari selja
कोरबा में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंची छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रभु राम के मुद्दे पर भाजपा और आरएसएस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में राम का नाम लेकर वोट मांगने की कोशिश की लेकिन लोगों ने भगवान का नाम बदनाम करने की सजा दी.
कुमारी सैलजा ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
By
Published : Jun 12, 2023, 4:07 PM IST
|
Updated : Jun 12, 2023, 7:49 PM IST
कुमारी सैलजा ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
कोरबा:छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले प्रभु राम को लेकर कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती है. यहीं वजह है कि आए दिन राम को लेकर कई आयोजन किए जा रहे हैं. हाल ही में रायगढ़ में रामायण महोत्सव का आयोजन किया गया. अब कोरबा में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी पहुंची. यहां उन्होंने राम के मुद्दे पर भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला.
राम पर भाजपा का कॉपीराइट नहीं:राम दरबार में कुमारी शैलजा ने कहा कि भगवान राम मन की आस्था के प्रतीक हैं. सभी लोगों को अपने धर्म के मुताबिक अपने भगवान को याद करने का अधिकार है. भगवान श्री राम पर किसी का कॉपीराइट नहीं है. श्रीराम किसी एक पार्टी के नहीं, उन पर किसी का एकाधिकार नहीं है. वह सभी के मन में बसते हैं.
आरएसएस पर साधा निशाना: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि राम को हाईजैक करने का प्रयास आरएसएस और भाजपा ने किया. लेकिन हिमाचल और कर्नाटक के लोगों ने दिखा दिया कि वह भगवान राम के नाम का दुरुपयोग नहीं कर सकते. हमारी विचारधारा भारत को जोड़ने की है, अमन चैन और शांति की है, जिसकी बात राहुल गांधी करते हैं. इसी विचारधारा से लोग जुड़ रहे हैं. आने वाले चुनाव में आप सभी इसका असर देखेंगे. छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनाव में भी पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर कांग्रेस आएगी.
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं:छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को शैलजा ने पूरी तरह नकार दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई मामला नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ऐसा मामला बनाने की कोशिश कर रही है. शैलजा ने दो टूक कहा कि कांग्रेस की सरकार में कोई धर्मांतरण नहीं हुआ है.
वह अपना कर रहे, हम अपना और असंतुष्ट कोई नहीं :हाल ही में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा था कि कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन का कोई असर नहीं होगा. इस पर कुमारी शैलजा ने कहा कि "वह अपना काम कर रहे हैं और हम अपना काम कर रहे हैं. हमें अपना काम करने दें.'' शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस का नेतृत्व और कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने आप में बहुत मजबूत है. गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई भी असंतुष्ट नहीं है. सभी कार्यकर्ता एकदम संतुष्ट हैं.