छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पटाखे छोड़ने का विवाद पहुंचा चाकूबाजी तक, पुलिस ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार - Controversy over bursting crackers in Korba

korba crime news कोरबा की कोतवाली पुलिस ने पटाखे फोड़ने के विवाद में चाकूबाजी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.knife wielding in korba

knife wielding in korba
कोरबा में पटाखे छोड़ने का विवाद

By

Published : Oct 29, 2022, 10:19 PM IST

कोरबा: जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती के पठार मोहल्ला में पटाखे फोड़ने का विवाद चाकूबाजी तक जा पहुंचा. प्रार्थी तौफीक अहमद की शिकायत पर पुलिस ने गुट बनाकर प्रार्थी के भाई पर हमला करने वाले 4 युवाओं को गिरफ्तार किया है. प्रार्थी ने शिकायत की थी कि चारों ने एकराय होकर धारदार हथियार से उसके भाई को जान से मारने का प्रयास किया है.knife wielding in korba

ये है पूरा मामला :पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार "प्रार्थी तौफीक अहमद निवासी राताखार कोरबा ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था. जिसमे कहा गया कि 28 अक्टूबर के रात्रि करीबन 9 बजे पटाखा फोड़ने के नाम पर विवाद के चलते मोहम्मद सफरुद्दीन, मोहम्मद सीफत, मोहम्मद अजहरुद्दीन और अनवर अली ने एक राय होकर इसके भाई मोहम्मद आसिफ को जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से हमला कर दिया है.जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में धारा 307,294,34 कायम किया गया.

Kanker crime news कांकेर में युवक तलवार के साथ गिरफ्तार

24 घंटे में पकड़े गए आरोपी :इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को उसके घर राताखार से घेराबंदी कर पकड़ लिया. आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक सब्जी काटने का चाकू सहित एक लोहे का रॉड भी जब्त किया है. सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

मामूली विवाद में चाकूबाजी :मामूली बात पर चाकूबाजी होने की जिले में यह पहली घटना नहीं है. हाल ही में कुछ समय पहले बालको के डांडिया मैदान में डांडिया करते वक्त ठोकर लग जाने की बात पर चाकू बाजी हुई थी. जिसमें एक युवक की हत्या हो गई थी. इसी तरह बांकीमोंगरा क्षेत्र में भी गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मौजूदा मामला कोतवाली क्षेत्र के राताखार का है. जहां पटाखा छोड़ने की बात को लेकर चाकू से हमला हुआ है. हालांकि सभी मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details