कोरबा: यह पहली दफा है जब प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति में शामिल पहाड़ी कोरवा वर्ग से आने वाले युवाओं ने अपना एक संगठन तैयार किया है. इतना ही नहीं युवाओं को इस सरकार से काफी उम्मीदे हैं. कोरवाओं का कहना है कि सरकार ने हमारे लिए तीसरे और चौथे वर्ग के पदों पर सीधी भर्ती करने का प्रावधान बनाया है. इसलिए संगठन ने 267 कोरवा युवाओं के नाम मुख्य सचिव को भेजा है.
हाल ही में भूपेश सरकार की कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग से आने वाले शिक्षित युवाओं को तीसरे और चौथे वर्ग कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती दी जाएगी.
इस घोषणा से जिले के पहाड़ी कोरवा युवाओं में खासा उत्साह है. चिरईझुंज गांव के पहाड़ी कोरवा युवा ने बताया कि हम लोगों ने चार-पांच जिलों को मिलाकर एक संगठन तैयार किया है. इनमें पहाड़ी कोरवा, बिरहोर और अलग-अलग विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवा शामिल हैं.
युवाओं की सूची भेजी रायपुर
कोरवा बाबूलाल ने बताया कि 'हमने संगठन तैयार कर ऐसे युवाओं को चिन्हित किया है जो थोड़ा बहुत भी पढ़े लिखे हैं. कुल 267 युवाओं की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए रायपुर भेज दिया है. युवाओं को उम्मीद है कि 'सरकार उनके भेजे नाम पर सकारात्मक पहल करते हुए उन्हें तीसरे और चौथे वर्ग के कर्मचारी के तौर पर सीधे भर्ती देगी'.