छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ ठीक, अब तक 18 में से 10 डिस्चार्ज - corona virus

अबतक छत्तीसगढ़ में कुल 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसमें 10 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. 8 लोगों की जांच रिपोर्ट 9 अप्रैल को आई है, जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, इसके बाद सभी का इलाज रायपुर के एम्स में जारी है.

Korba's 16-year-old Corona positive teenager recovers
कोरबा का 16 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव किशोर हुआ ठीक

By

Published : Apr 10, 2020, 11:56 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 9:58 AM IST

कोरबा: कटघोरा के हॉटस्पॉट बनने के बाद छत्तीसगढ़ के लिए एक अच्छी खबर मिली है. शुक्रवार को एम्स में भर्ती एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी स्वस्थ्य हो गया है. 16 साल के किशोर की रिपोर्ट जैसे ही नेगेटिव आई प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की.

सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के एक 16 साल के किशोर का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. इलाज के बाद वह अब पूरी स्वस्थ हो गया है. जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उम्मीद है कि अन्य मरीज भी जल्द स्वस्थ होंगे. वर्तमान में एम्स रायपुर में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. ये सभी कोरबा से हैं, और सबका संबंध तबलीगी जमात से भी है.

4 अप्रैल को AIIMS में हुआ था भर्ती

ठीक होने वाला पीड़ित युवक का संबंध भी जमात से है, जो हाल ही में मरकज से कटघोरा पहुंचा था. युवक को 4 अप्रैल को रायपुर रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसे बीती रात डिस्चार्ज कर दिया गया है. अबतक छत्तीसगढ़ में कुल 18 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसमें 10 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details