छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वन विभाग के टेंडर में गड़बड़ी, यूथ कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

यूथ कांग्रेस कोरबा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश के बेरोजगार इंजीनियरों की चिंता करते हुए शासन उनके लिए काम की व्यवस्था कर रही. लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसमें भी अपना निजी फायदा ढूंढ रहे हैं.

korba-youth-congress-submitted-memorandum-to-the-collector-in-the-name-of-chief-minister
युवक कांग्रेसी नेता

By

Published : Dec 7, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 9:37 AM IST

कोरबा: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कटघोरा वन मंडल में जारी निविदा को रद्द कर पुन: प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की है.

सीएम के नाम कलेक्टर को यूथ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

बेरोजगार इंजीनियरों के लिए निकाले गए थे टेंडर

कटघोरा वन मंडल में बेरोजगार इंजीनियरों की बेरोजगारी दूर करने के लिए 13 तरह के विभिन्न कार्यों के टेंडर निकाले गए थे. खास बात यह थी कि इन कार्यों के निविदा प्रक्रिया में केवल बेरोजगार इंजीनियर ही हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन अब इन कार्यों के आवंटन में भी गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही है. युवा कांग्रेस ने वन विभाग पर कमीशनखोरी कर बेरोजगार इंजीनियरों की जगह ठेकेदारों को टेंडर देने का आरोप लगाया है.

सीएम के नाम कलेक्टर को यूथ कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

सीएम भूपेश बघेल से मामले की शिकायत

युवक कांग्रेस जिला महासचिव मधुसुदन दास ने इस मामले में सीएम भूपेश के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों पर निविदा प्रक्रिया में गड़बड़ी कर बेरोजगार इंजीनियरों को आवंटित किए जाने वाले कार्यों को कमीशनखोरी कर ठेकेदारों को आवंटित कर देने की शिकायत सीएम भूपेश बघेल से की है.

पढ़ें-SPECIAL: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार इंजीनियर बनेंगे आत्मनिर्भर, 2 करोड़ तक के मिल सकेंगे सरकारी टेंडर

वन विभाग पर कमीशनखोरी का आरोप

ज्ञापन में बेरोजगार इंजीनियरों के लिए जारी किए गए निविदा को निरस्त करने की मांग करते हुए पुनः निविदा जारी करने की मांग की गई है. यूथ कांग्रेस का आरोप है कि वनमंडल में ठेकेदारी और कमीशनखोरी चल रही है. 25 लाख रुपये तक के कार्य डिप्लोमाधारियों को प्रदान करने की बजाए डिग्रीधारियों को प्रदान किया जा रहा, जो नियम कायदों के विरूद्ध है. अधिकारी अपने चहेतों को काम देने उनके कहे अनुसार प्रक्रिया पूर्ण करने की मनमानी कर रहे. युवा कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए कटघोरा वनमंडल में हुई निविदा को तत्काल निरस्त कर पुनः आयोजित किया। अन्यथा युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होंगे

ज्ञापन सौंपने के दौरान वरुण चंद्रा, आदिल खान, मोहम्मद हमजा, सूरज कुमार, राजेन्द्र यादव, राजेश मनहर,कमल किशोर चंद्रा, शुभम महन्त, घनशयाम साहू, दीपेश यादव समेत युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Dec 8, 2020, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details