छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Goonda Tax: कोरबा के गुंडों पर चढ़ा फिल्मी सुरूर, गुंडा टैक्स नहीं देने पर युवक को अगवा कर बेदम पीटा - korba crime news

Korba Crime News कोरबा में गुंडा टैक्स नहीं देने पर युवक से मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 9 बदमाशों पर FIR दर्ज की है.

Korba News
कोरबा में गुंडा टैक्स

By

Published : Jun 16, 2023, 11:39 AM IST

कोरबा:देश के सबसे बड़े कोयला खदानों के लिए मशहूर कोरबा गुंडागर्दी के लिए भी जाना जा रहा है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दुरपा रोड का है. जहां एक युवक से हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने गुंडाटैक्स के लिए अगवा कर मारपीट की. मारमार कर अधमरा करने के बाद बदमाशों ने पीड़ित युवक को आधी रात छोड़ा. जिसके बाद परिवार वाले युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे. पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है.

गैर जमानतीय धाराओं के तहत दर्ज किया केस :पीड़ित युवक अभिषेक तुली (24) की शिकायत पर चीना पांडेय, गोपू पांडेय, कोमल पटेल, गौतम ऊर्फ कांड़े, आलोक ऊर्फ सोना, कृष ऊर्फ गोलू, पाण्डया, नीशू और राहूल ऊर्फ मोटू सहित कुल 9 बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं. सभी आरोपियों पर अपहरण, जबरन वसूली, मारपीट करने और धमकाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इनमे गैर जमानतीय धाराएं शामिल हैं. पुरानी बस्ती निवासी चीना पांडे का नाम एक हत्याकांड में भी शामिल रह चुका है. जिसे जिले से तड़ीपार भी किया गया था. चीना के अलावा अन्य बदमाश भी हिस्ट्रीशीटर रहे हैं.

Drunken Husband Killed Wife : चंद पैसों के लिए शराबी पति ने लाठियों से पीट पीटकर ली पत्नी की जान
Balodabazar Murder News: रिश्तों का कत्ल, साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट
Viral Video of Drunk Policeman: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने ट्रक ड्राइवर से की गाली गलौज, वीडियो वायरल

फिल्मी स्टाइल में मांगी फिरौती, फिर किया किडनैप:पीड़ित युवक अभिषेक ने शिकायत में बताया कि 14 जून को गुंडा टैक्स के तौर पर चीना पांडेय और उसके बदमाशों ने उससे 10000 रुपये की मांग की. रुपये नहीं होने की बात कहने पर पहले उसे अगवा कर उसके गौशाला लेकर गए और अधमरा होने तक बेदम पीटा. शराब के नशे में बदमाशों ने उससे मारपीट की. अभिषेक ने बताया कि चीना पांडेय पहले भी दो-तीन बार गुंडा टैक्स के रूप में पांच, दस हजार ले चुका है.

वर्चस्व की लड़ाई भी इस घटना का कारण :मारपीट की इस घटना के बाद, इसे वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर भी देखा जा रहा है. सूत्रों की माने तो यह अवैध कार्य में लगे दो गुटों के बीच के वर्चस्व की लड़ाई है. जिसके कारण एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों से गुंडा टैक्स की मांग की थी. पहला गुट, अवैध कार्यों को संचालित करने वाले दूसरे गुट से गुंडा टैक्स की मांग कर रहा था. जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण में पुलिस की भूमिका को लेकर भी कई तरह की चर्चा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details