कोरबा: राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के निर्देश पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस ने बढ़ती हुई महंगाई के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने कहा कि कोरोना की वजह से एक आम गृहिणी को घर चलाना मुश्किल हो गया है. केंद्र में बैठी सरकार दैनिक उपयोग की चीजों के दामों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही और महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री का बयान आना कि मैं प्याज नहीं खाती, उनकी अदूरदर्शिता को दिखाता है.
प्रदर्शन के दौरान ये रहे मौजूद
महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरीके से फेल साबित हो रही है. जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान महिला कांग्रेस की लता पाठक, सीमा उपाध्याय, शशि अग्रवाल, गौरी चौहान, गीता महंत, माधुरी ध्रुव, लक्ष्मी महंत, मुन्नी नायक, राजमती यादव, नफीसा और अन्य महिला कार्यकर्ता शामिल रहीं.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना ने बिगाड़ी घर की सेहत ! मास्क, सैनिटाइजर भी जेब पर पड़ रहे भारी