कोरबा :कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के 2 सालों में खेल और खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हुआ है. परिस्थितियां सामान्य होने के साथ ही 2 साल बाद एसजीएफआई की स्कूल स्तर पर खेल (School Level Sports Competition of SGFI) प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इनमें से स्कूल गेम्स के अंतर्गत आने वाले 3 खेलों के राज्य स्तरीय आयोजन की मेजबानी (Korba Will Host State Level Event) कोरबा को मिली है. इसमें टेनिस, टेनिस बॉल क्रिकेट, थ्रो बॉल और किक बॉक्सिंग शामिल हैं. इन सभी खेलों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों के साथ 240 कोच और मैनेजर कोरबा पहुंचे हैं. बिलासपुर, रायपुर, सरगुजा दुर्ग और बस्तर संभाग के खिलाड़ी कोरबा में मौजूद हैं.
21वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता टेनिस बॉल और टेनिस बॉल क्रिकेट की बालक-बालिका के 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की मेजबानी कोरबा को मिली है. इसके खिलाड़ी कोरबा पहुंच चुके हैं.
हालांकि इन दोनों ही प्रतियोगिताओं की राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा पूछ-परख नहीं है. स्कूल गेम्स में ही खिलाड़ी इस खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होते हैं. जबकि आगे चलकर मान्यता व कैरियर केवल ड्यूज क्रिकेट में ही है. बालक-बालिका दोनों वर्ग के ही खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेने कोरबा पहुंचे हुए हैं. क्रिकेट के प्रतियोगिताएं सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड और एसईसीएल मुड़ापार स्थित सेंट्रल वर्कशॉप के मैदान में आयोजित की जा रही हैं.
थ्रो बॉल की भी बालक-बालिका की टीमें पहुंची कोरबा
थ्रो बॉल के इवेंट में 17 उन्नीस आयु वर्ग के बालक-बालिका दोनों की टीमें कोरबा जिले में मौजूद हैं. इस खेल के भी बालक-बालिकाओं को मिलाकर 200 से ढाई सौ खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं. थ्रो-बॉल वॉलीबॉल की तरह ही खेला जाता है, लेकिन इसमें गेंद को पंच करने के बजाय फ्लोर करना होता है. स्कूल स्तर पर इस खेल का खासा रुझान रहता है. स्कूल गेम्स के अंतर्गत आने वाला यह एक प्रमुख खेल है.
ओलंपिक मान्यता मिलने के बाद किक बॉक्सिंग की तरफ बढ़ा रुझान
टोक्यो में हुए ओलंपिक गेम्स के दौरान किक बॉक्सिंग के खेल को ओलंपिक की आयोजन समिति ने मान्यता प्रदान कर दी है. अब ओलंपिक की मान्यता मिलने के बाद किक बॉक्सिंग की तरफ खिलाड़ियों का रुझान बढ़ा है. इस खेल के भी 200 से ढाई सौ खिलाड़ी पूरे छत्तीसगढ़ से यहां पहुंचे हैं. कोरबा जिले में खासतौर पर किक बॉक्सिंग की काफी अच्छी तैयारी कराई जाती है. निजी एकेडमी भी है. सीएसबी स्थित सीनियर क्लब में किक बॉक्सिंग का आयोजन हो रहा है. 14 सत्रह और 19 वर्ष की आयु वर्ग में बालक-बालिका प्रदेशभर से कोरबा पहुंचे हैं.