कोरबा: बुधवार की सुबह कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आई. अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम प्यारेलाल कंवर के बेटे हरीश कंवर उनकी पत्नी और 4 साल की बेटी की हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम के भाई व पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने ETV भारत से बातचीत में पारिवारिक कलह और जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है.
श्यामलाल कंवर ने ETV भारत से चर्चा के दौरान कहा है कि प्यारेलाल कंवर की मौत के बाद से ही उनके चार बेटों में जमीन को लेकर आपसी खींचतान चल रही थी. जहां हत्या हुई है वहां दो परिवार रहते हैं. हरीश के साथ उसके बड़े भाई का परिवार रहता है. बड़े भाई का परिवार सुबह-सुबह ही मॉर्निंग वॉक पर चला गया और इसी दौरान छोटे भाई के पूरे परिवार की हत्या कर दी गई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
'आपसी कलह से हुई हत्या'
श्यामलाल कंवर ने इस पूरे घटना पर बेहद हैरानी जताई है. उन्होंने बताया कि सुबह जब उन्हें सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने आशंका जताई कि किराए के लोगों को बुला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. उनका कहना है कि अगर कोई बाहर का व्यक्ति होता तो सिर्फ हरीश की हत्या हुई होती है. लेकिन यह आपसी कलह की बात लग रही है. जिसके कारण हरीश उनकी पत्नी और छोटी बच्ची की भी हत्या कर दी गई है.
हरीश के बड़े भाई के साले पर भी संदेह
श्यामलाल कंवर में यह भी बताया कि उन्हें हरीश के जिस बड़े भाई पर संदेश जा रहा है, उसके साले का मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ था और वह नाम बदलकर किसी अस्पताल में भर्ती था. पुलिस भी उस पर संदेह कर रही है. अब जिस तरह की परिस्थितियां निर्मित हो रही हैं. उससे हरीश के बड़े भाई के साले पर भी संदेह की सुई घूम गई है.