कोरबा: अब पुलिस से उलझना किसी भी शख्स के लिए महंगा पड़ेगा. कोरबा ट्रैफिक पुलिस को शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखने के लिए 6 बॉडी वार्न कैमरे मिले हैं. इन कैमरों के जरिए गाड़ी ड्राइवर्स पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही उपद्रवियों पर कार्रवाई की जा सकेगी.
ट्रैफिक पुलिस को मिला बॉडी वार्न कैमरा बॉडी वार्न कैमरों में ट्रैफिक पुलिस कर्मी और वाहन चालक की प्रत्येक गतिविधियों की रिकॉर्डिंग हो सकेगी. इन कैमरों की खासियत यह है कि वीडियो और रिकॉर्डिंग को आसानी से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और गाड़ी ड्राइवर्स के बीच आए दिन अभद्र-व्यवहार की शिकायतें मिलती रहती हैं. ऐसी स्थिति में कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए घटना की असलियत का पता लगाया जा सकेगा कि गलती किसकी थी.
ट्रैफिक पुलिस को मिला बॉडी वार्न कैमरा ट्रैफिक के समय बहुत मददगार साबित होगा कैमरा
यातायात थाना प्रभारी संजय कुमार साहू ने बताया कि कि अभी 6 बॉडी वार्न कैमरे मिले हैं. आगे जिले के सभी थाना चौकियों को आवश्यकता अनुसार इसकी उपलब्धता कराई जाएगी. इन कैमरों को शहर के मुख्य चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को दिया गया है. कैमरे को प्वाइंट पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपनी वर्दी में लगाएंगे. ये कैमरे ड्यूटी के दौरान चालू रहेंगे. इसके साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली में बी सुधार आएगा. यह कैमरा पुलिस के कामकाज खासकर ट्रैफिक के समय बहुत मददगार साबित होगा.
कैमरों में घटना की वीडियो के साथ ऑडियो की होगी रिकॉर्डिंग
बता दें कि आए दिन वाहनों के चालान करने और यातायात के समय पुलिस के साथ लोगों के उलझने के मामले सामने आते रहते थे, जिससे यातायात कर्मी परेशान थे. इसे देखते हुए कैमरों को बनवाया गया है, ताकि सड़क पर चलने वाले हर किसी पर नजर रखा जा सके. इन कैमरों में घटना की वीडियो के साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी होगी. यातायात से संबंधित अब किसी तरह की शिकायत आती हैं, तो जांच के दौरान इसकी मदद ली जाएगी.