कोरबा:कोरबा जिले में पुलिस अधीक्षक के बदलने का असर अब धरातल पर दिख रहा (Korba Superintendent of Police action on diesel coal thieves ) है. कप्तान के बदलते ही अब कोयलांचल क्षेत्र से 35 लीटर डीजल भी पुलिस पकड़ रही है. दरअसल, हरदीबाजार चौकी में एक व्यक्ति को 35 लीटर चोरी के डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया (thief arrested with diesel in korba) है.
डीजल-कोयला चोरी के लिए जिला खासा बदनाम: बता दें कि कोरबा पहले से ही डीजल और कोयला चोरी के लिए बदनाम रहा है. डीजल, कोयला चोरी में संगठित गिरोह अपराध की बात पुलिस के अधिकारी भी स्वीकारते रहे हैं. कुछ समय पहले डीजल चोरों के द्वारा खदान के भीतर सुरक्षाकर्मियों को कुचलने के प्रयास का वीडियो भी वायरल हुआ था. अब जिले के पूर्व एसपी भोजराम पटेल का तबादला हो चुका है. जिले में पुलिस अधीक्षक के तौर पर संतोष सिंह कमान संभाल चुके हैं.
खदान से डीजल चोरी करते आरोपी गिरफ्तार: 14 जुलाई को हरदीबाजार चौकी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दीपका खदान से डीजल चोरी कर सुवाभोड़ी की तरफ आ रहा है. सूचना पर सुवाभोड़ी जाकर घेराबंदी किया गया, थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति नीले रंग के प्लास्टिक का जरीकेन लेकर खदान से आता हुआ मिला. जिसने खुद को गोविंद चौहान कोरबा का रहने वाला बताया. जांच में पता चला कि उसने 35 लीटर डीजल की चोरी की है.चोरी की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है.