कोरबा: रमजान के मौके पर सुन्नी मुस्लिम समाज ने कोरबा के आस-पास के झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब रोजेदारों को राशन बांटा है. साथ ही सभी से जल्द देश को कोरोना से मुक्त करने की दुआ करने की अपील की है.
दर्री में उन परिवार को राशन दिया गया जो रोजी मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.उन्हें रमजान में रोजा रखने और रोजा खोलने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सुन्नी मुस्लिम समाज की ओर से पहल कर गरीब रोजेदार परिवारों को राशन किट बांटा गया हैं. राशन किट में आटा,आलू, प्याज, मसाला,तेल ,बेसन, चना, शक्कर, खजूर जैसे सामान दिए गए हैं.
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष ने की अपील
छत्तीसगढ़ प्रदेश मुस्लिम समाज के संरक्षक हाजी अखलाक खान असरफी ने कहा है कि सुन्नी मुस्लिम जमात के जानिब और सभी लोगों के सहयोग से जरूरतमंद मुस्लिमों को रमजान का किट उनके घर तक पहुंचा दिया जा रहा है. अखलाक खान ने कहा कि जिस परिवार को ईद मानने में कोई दिक्कत आएगी, तो उन परिवारों को ईद के एक हफ्ते पहले उनकी जरूरत का सामान घर तक पहुंचाने का काम कमेटी करेगी.
पढ़ें: जशपुर कलेक्टर ने राशन दिया तो पहाड़ी कोरवा ने रिटर्न गिफ्ट में दिया कंदमूल
हाजी अखलाक खान ने अपील की है कि रमजान के मौके पर लोग घर पर रहकर इबादत करें , नमाज पढ़ें और रब से दुआ करें हमारे मुल्क को इस कोरोना वायरस से निजात दिला दें. साथ ही सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें.राशन किट वितरण के मौके पर कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाक खान असरफी,जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़्वी और दर्री के पूर्व पार्षद इस्माइल कुरैशी मौजूद रहे.