छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोबाइल की तरह ही अब बिजली के मीटर भी कराने होंगे रिचार्ज, जानें इसकी खासियत - कोरबा में स्मार्ट मीटर योजना

कोरबा शहर में स्मार्ट मीटर योजना लागू होगी. इसके तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सामान्य मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर दिया जाएगा. इस स्मार्ट मीटर को मोबाइल प्रीपेड की तरह ही रिचार्ज कराना होगा.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 6, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 1:44 PM IST

कोरबा: मोबाइल की तरह ही अब बिजली के उपयोग के लिए मीटर को रिचार्ज कराना होगा. केंद्र सरकार ने स्मार्ट मीटर योजना के लिए कोरबा शहर का चयन किया है. हालांकि योजना के क्रियान्वयन की समय सीमा तय नहीं है, लेकिन जल्द ही यह योजना कोरबा में लागू होगी.

मोबाइल की तरह ही अब बिजली के मीटर भी कराने होंगे रिचार्ज

कोरबा में लागू होगी योजना

इसके तहत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को सामान्य मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर दिया जाएगा. इस स्मार्ट मीटर को मोबाइल प्रीपेड की तरह ही रिचार्ज कराना होगा. पैसे खत्म होते ही बिजली खुद-ब-खुद कट जाएगी. योजना के लागू होने के बाद कोई भी उपभोक्ता बिजली का बिल चुकाने में कोताही नहीं बरतेगा.

निजी एजेंसी करेगी संचालित
विद्युत विभाग के अफसर इस योजना को लेकर खासे उत्साहित हैं. वहीं इसके क्रियान्वयन को लेकर असमंजस की स्थिति है. जैसे- योजना कैसे लागू होगी, एजेंसी कौन सी होगी और कैसे तैयारी करनी होगी. इन सभी बातों पर अभी तैयारी की जरूरत है. योजना किसी निजी एजेंसी के माध्यम से संचालित होगी.

3 जोन में 35 हजार उपभोक्ता
कोरबा शहर में दर्री, पाड़ीमार और तुलसी नगर 3 जोन हैं. इन तीन जोन में कुल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 35 हजार है. यह सभी उपभोक्ता स्मार्ट मीटर योजना के दायरे में आएंगे.

Last Updated : Feb 6, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details