छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में हाड़ कंपाने वाली ठंड, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल - स्कूल में छुट्टी

बढ़ते ठंड की वजह से कोरबा में शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी है. आदेश देरी से आने के कारण बच्चे स्कूल पहुंच चुकेे थे, लिहाजा उनकी 1 दिन की छुट्टी अर्थहीन हो गई.

korba school holiday
स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी

By

Published : Jan 2, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 3:28 PM IST

कोरबा: ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण जिले के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी है. हालांकि यह आदेश 2 जनवरी को सुबह लगभग 11:15 बजे ही जारी हुआ.

ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी

सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे तो निजी स्कूल सुबह 7 से 8 बजे के बीच ही लगना शुरू हो जाते हैं. इसके कारण अधिकतर स्कूल में बच्चे पहुंच चुके थे. लिखित आदेश जारी होने के पहले प्राचार्यों को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना जारी की गई थी.

परीक्षा की नहीं बदलेगी की तारीख

लेकिन लिखित आदेश नहीं होने के कारण प्राचार्य असमंजस में थे, हालांकि आदेश आने के बाद छुट्टी की विधिवत घोषणा कर दी गई. इधर राज्य स्तर से जारी टाइम टेबल के अनुसार सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी संचालित हैं, और आदेश में परीक्षाएं यथावत रखने का भी जिक्र किया गया है.

Last Updated : Jan 2, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details