कोरबा: ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण जिले के शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 2 दिन की छुट्टियां घोषित कर दी है. हालांकि यह आदेश 2 जनवरी को सुबह लगभग 11:15 बजे ही जारी हुआ.
सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे तो निजी स्कूल सुबह 7 से 8 बजे के बीच ही लगना शुरू हो जाते हैं. इसके कारण अधिकतर स्कूल में बच्चे पहुंच चुके थे. लिखित आदेश जारी होने के पहले प्राचार्यों को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना जारी की गई थी.