कोरबा:जिले में दर्दनाक सड़क हादसों का दौर जारी है. बीते शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को हसदेव नदी में बने नए पुल पर तीन युवकों की मौत हो गई थी. आगले दिन पाली के समीप 2 ट्रेलर चालक की मौत सड़क हादसे में हुई. मंगलवार को भी दोपहर राताखर बायपास पर एक युवक, तो देर शाम को बालको थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी के पास जीजा साले की मौत हो गई. इस तरह 3 दिन के भीतर सड़क हादसों में कुल 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
Korba Road Accident: कोरबा में नहीं थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला, रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत
Korba Road Accident कोरबा जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. मंगवार को तीन और लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. इस तरह 3 दिन के भीतर कोरबा जिले में सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
फिसलकर सड़क पर गिरा युवक हादसे का शिकार:कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र में राताखार बाईपास मार्ग पर मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. दोपहर 3 बजे लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक चालक ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी है.युवक अपनी बाइक से शहर की ओर आ रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक कीचड़ से फिसल गई. जिसकी वजह से ही वह सड़क पर गिर गया. पीछे से आ रहा ट्रक उसके सर के ऊपर से गुजर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक जांजगीर-चांपा जिले का निवासी बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बताया कि "यदि युवक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी."
हवाई पट्टी के समीप जीजा साले की मौत: जानकारी के अनुसार ग्राम गोड़मा निवासी अंजोर सिंह 36 वर्ष और जानी राम 22 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मंगलवार की शाम किसी काम से वह बालको आए थे. यहां से गांव वापस अपने घर सोनपुरी लौट रहे थे. इसी दौरान हवाईपट्टी्र के समीप पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. दोनों बाइक से नीचे गिर पड़े. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई. राहगीरों की मदद से दोनों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी है. हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.