छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा पुलिस ने बेवजह घूमने वाले 45 लोगों पर की कार्रवाई, 42 बाइक जब्त

कोरबा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 45 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 42 बाइक भी जब्त कर लिए हैं.

Korba Police took action against 45 people for breaking lockdown rules
जब्त बाइक

By

Published : May 4, 2021, 2:16 PM IST

कोरबा :लॉकडाउन में नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वाले 45 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए 42 बाइक जब्त कर लिए हैं.

42 बाइक जब्त

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पाण्डेय, रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा, सीएसईबी चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. उचित कारण के बगैर और बिना पास के घूमते पाये जाने वाले 45 व्यक्तियों के विरूद्ध महामारी अधिनियम की धारा 269, 270 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. लॉकडाउन में भी संक्रमितों के आंकड़ों में लगातार इजाफा होने के कारण अब पुलिस और भी ज्यादा सख्ती बरत रही है.


कोरबा में लापरवाही पर कार्रवाई: निजी हॉस्पिटल की कोविड इलाज की अनुमति निरस्त


शहर में अनावश्यक घूमने वाले 42 व्यक्तियों के वाहन को सीज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. कोतवाली टीआई ने आम जनता से अपील की है कि लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें. कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन के दिये गये निर्देशों का पालन करें.

इन लोगों पर कार्रवाई
टीआई शर्मा ने बताया कि बेवजह घूमने वाले आरोपियों में किशोर मंडल, गोरेलाल पटेल, राजू अग्रवाल, रमेश कुमार सारथी, रमेश दास, के रमेश, धीरज चौहान, द्वारिका प्रसाद, हीरादास, शत्रुहन अगरिया, मो. अनसाद, राजेश पटेल, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, विनय कुमार नायडू, हरीश कुमार, सूरज साहू,दीपक केशरवानी, श्याम कुमार, गोलू साहू, मुन्ना केशरवानी, राकेश कुमार साहू, विरेन्द्र कुमार, हेमंत गुप्ता, अजय लहरे, रवि प्रकाश गोड़, योगेश बंजारे, सावन कुमार सारथी, धनीराम मरकाम, अमन देवांगन, कृष्णा सारथी, अंकित जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, रामाधार पटेल, राधेश्याम आदिले, शिवालाल राठौर, सुनील दास महंत, दुर्गेश साहनी, अरविंद साहू, अमित मिंज, भुनेश्वर सिंह मरकाम, भानुप्रताप जलतारे, आदित्य चौहान, महेन्द्र कुमार बरेठ, लक्ष्मीनाराण गोड़ शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details