कोरबा: आचार संहिता के बाद से कोरबा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल रही है. बुधवार के बाद एक बार फिर कोरबा पुलिस ने 16 लाख के जेवरात बरामद किया है. दीपका पुलिस ने यह कार्रवाई की है. शुक्रवार की रात वाहन चालक चांदी के आभूषण को लेकर दीपका की ओर सफर कर रहा था. गांव तिवरता के पास बने चेकिंग पॉइंट में इस वाहन को पुलिस ने रोका. फिर चेकिंग की, कार के अंदर सामान देखकर पुलिसकर्मियों की आंखें फटी की फटी रह गई. पुलिस ने कार से कुल 23 किलो चांदी बरामद किया है.
चुनाव को लेकर लगातार बरती जा रही सख्ती: कोरबा में चुनाव को लेकर लगातार सख्ती बरती जा रही है. यहां के दीपका इलाके में लगातार चेकिंग की जा रही है.शुक्रवार 20 अक्टूबर को दीपका पुलिस की टीम वाहन चेकिंग के लिए तिवरता-दीपका रोड पर तैनात थी. मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दरमियान एक व्यक्ति आल्टो कार से चेकिंग पॉइंट पर पहुंचा. जिसे रोककर पूछताछ की गई. जब कार की तलाशी ली गई तो कार से 23 किलो चांदी के जेवरात मिले. यह कार की डिक्की में रखे गए थे. पुलिस ने जब जेवरात के कागजात मांगे तो आरोपी कुछ भी पेश नहीं कर पाया.