छत्तीसगढ़ का ये थाना है तंबाकू मुक्त, स्वास्थ विभाग ने भी दिया है सर्टिफिकेट - Korba Police Station
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का थाना बालको नगर तंबाकू मुक्त है. यहां 100 मीटर के दायरे में भी कोई तंबाकू का सेवन नहीं करता. तंबाकू का सेवन करने पर यहां जुर्माना लगाया जाता है.
थाना बालको नगर
By
Published : May 31, 2023, 1:47 PM IST
|
Updated : May 31, 2023, 5:31 PM IST
ये थाना है तंबाकू मुक्त
कोरबा: तंबाकू सेहत के लिए हानिकारक होता है. यह सभी जानते हैं, इसके बावजूद लोग इसका सेवन करते हैं. लेकिन कोरबा का एक ऐसा थाना है, जहां का स्टाफ भी तंबाकू से तौबा करता है. इस थाने में तंबाकू के सेवन पर न सिर्फ रोक लगी है बल्कि यहां तंबाकू सेवन पर जुर्माना भी लगाया गया है.
ये थाना है तंबाकू मुक्त: दरअसल, हम बात कर रहे हैं कोरबा जिला के थाना बालको नगर की. यहां एक साल पहले तंबाकू के सेवन करने वाले पर जुर्माना लगा दिया गया है. यहां काम करने वाले स्टाफ ही नहीं बल्कि थाने के 100 मीटर की दूरी वाले लोग भी तंबाकू का सेवन नहीं करते. यहां तंबाकू का सेवन करते हुए पाए जाने पर जुर्माना ठोक दिया जाता है.
एक साल पहले तंबाकू मुक्त हुआ बालको थाना:जिले के बालको थाना को 1 साल पहले ही तंबाकू मुक्त किया गया था. यहां प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस भी नशे के खिलाफ जागरूक हैं. पुलिस विभाग ने बालकाे थाना सहित आसपास के 100 मीटर के दायरे काे तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया है. इस जगह को स्वास्थ विभाग की टीम ने भी सर्वे कर सर्टिफिकेट जारी किया था. एक साल से थाना समेत आसपास के दायरे में धूम्रपान को प्रतिबंधित कर दिया गया है.
थाने में लगा सूचना बोर्ड:थाना में तंबाकू का सेवन न करने के लिए सूचना बाेर्ड लगाए गए हैं. बालको थाने के टीआई कहते हैं कि, "मैं स्वयं किसी भी तरह के तंबाकू पदार्थाें का सेवन नहीं करता हूं. इससे कई तरह के बीमारियों का खतरा रहता है. थाना में पदस्थ अधिकारियाें- कर्मचारियाें में भी तंबाकू की वालों की आदत बदल रही है. थाने में बमुश्किल ही कोई तंबाकू या इसके उत्पादों का सेवन करता है. यहां आने वाले आगंतुकों को भी किसी भी तरह के तंबाकू उत्पादों के सेवन न करने की हिदायत दी जाती है. तंबाकू मुक्त क्षेत्र होने के कारण जुर्माने का भी प्रावधान है."
"तंबाकू का सेवन सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. मेडिकल हैल्थ कैंप व सर्वे में यह बात सामने आई है कि तंबाकू के सेवन 5 फीसदी लाेग प्रभावित हैं. हालांकि कैंसर व अन्य गंभीर बीमारी से 2 फीसदी ही ग्रसित हैं. लगातार इस दिशा में लोगों को जागरूक करते हैं. अस्पताल और आसपास के क्षेत्रों में टोबैको फ्री जोन बनाएंगे. खास तौर पर इन स्थानों और सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू सेवन या धूम्रपान करने वालों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जाती है."- डाॅ. रविकांत जाटवर, उप अधीक्षक, मेडिकल काॅलेज अस्पताल
हर दिन तंबाकू की बिक्री: जिले में हर दिन तकरीबन 5 लाख रुपए के तंबाकू की बिक्री होती है. लाेग चेतावनी तक को नजरअंदाज कर तंबाकू व इससे बने उत्पादों का सेवन करते हैं. तंबाकू के सेवन से मुंह, गले और फेफड़ाें का कैंसर होने की आशंका रहती है. अन्य रोग जैसे सीओपीडी, टीबी, निमोनिया हो जाने का कारण भी तंबाकू बन सकता है.ऐसे में लोगों को तंबाकू से परहेज करना चाहिए.