कोरबा: दिवाली का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है, लेकिन जिस परिवार का बेटा किसी जंग में शहीद हुआ हो, उस घर में त्योहार की रौनक मातम में बदली रहती है. परिवार वाले अगर खुशियां ढ़ूंढ़ने निकले भी, तो शहीद बेटे की याद सामने दस्तक दे देती है. ऐसे में परिवार त्योहार में भी दुखों से लिपटा रहता है. इसी के तहत दिवाली के अवसर पर कोरबा पुलिस ने एक नेक पहल की है. ऐसे परिवार जिन्होंने अपने परिवार से किसी जवान को खोया है, ऐसे शहीद के परिजनों के बीच डीएसपी रामगोपाल करियारे और बालको के टीआई राकेश मिश्रा पहुंच रहे हैं. जहां शहीद के परिवार वालों को दिवाली की बधाई दे रहे हैं. उनके बीच में जाकर पर्व की खुशियां बांट रहे हैं.
कोरबा पुलिस की दिवाली पर नेक पहल कोरबा: पुलिस ने सुलझाई बलगी हत्याकांड की गुत्थी, पड़ोसी निकला किशोरी का हत्यारा
इन शहीदों के परिजनों तक पहुंची पुलिस
कोरबा पुलिस ने अमर जवान वीर शहीद हवलदार अफजल अहमद खान और शहीद नंद लाल कौशल के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हाल चाल पूछकर उन्हें मुख्यमंत्री के संदेश पत्र, फटाखे और मिठाइयां भेंट की. परिजनों को व्यक्तिगत, पारिवारिक और किसी भी प्रकार की समस्याओं को तत्काल थाना, अनुविभाग और पुलिस मुख्यालय को अवगत कराने के लिए आग्रह किया.
कोरबा: त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कटघोरा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
शहीदों के नाम दिवाली
बता दें कि दिवाली का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आता है, लेकिन जिस परिवार का बेटा किसी जंग में शहीद हुआ हो. वहां त्यौहार की रौनक मातम में बदल जाती है. इसी को देखते हुए कोरबा पुलिस ने दिवाली के मौके पर शहीदों को याद कर रही है. शहीदों के परिजनों से मिलकर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही शहीदों के परिजनों से भेंट कर पुलिस उन्हें मुख्यमंत्री का संदेश सुना रही है.