कोरबा :बालको पुलिस ने ऑनलाइन चाकू खरीदने वाले लोगों से पूछताछ की है. शहर में लगातार बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए कोरबा पुलिस ने ये कदम उठाया है. निर्धारित मानक से अन्य आकार और माप के चाकू, तलवार या धारदार हथियार रखना प्रतिबंधित है. पुलिस लगातार ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों की तस्दीक कर रही है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर 20 चाकू बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सभी को समझाइश देकर छोड़ दिया है.
जिले में ऑनलाइन चाकू और अन्य अवैध सामान खरीदने वाले व्यक्तियों की पुलिस ने सूची तैयार की है. ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले व्यक्तियों की जारी सूची में संजय सिंह वार्ड क्रमांक 34 डुग्गुपारा बालको, सुनील मिस्त्री रूमगरा हवाई पट्टी बालको, भुबीन बिसली क्वाटर नंबर 978 सेक्टर 5 बालको, अशोक कुमार यादव क्वाटर नंबर 469 ए/04 बालको, दिनेश सिंह मकान नंबर 862 सेक्टर 4 बालको, दीपक बंजारे पता मकान नंबर 946 पाड़ीमार डुग्गुपारा बालको और संतोष सोनी हाउस नंबर 129 शांति नगर बालको के पास से 20 चाकू बरामद किए गए हैं.