छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों पर कोरबा पुलिस की नजर

By

Published : Apr 9, 2021, 3:38 PM IST

कोरबा की बालको पुलिस ने ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों के पास से 20 चाकू बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी को समझाइश देकर छोड़ दिया है.

korba-police-seized-twenty-knives-from-online-buyer
कोरबा डीएसपी

कोरबा :बालको पुलिस ने ऑनलाइन चाकू खरीदने वाले लोगों से पूछताछ की है. शहर में लगातार बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए कोरबा पुलिस ने ये कदम उठाया है. निर्धारित मानक से अन्य आकार और माप के चाकू, तलवार या धारदार हथियार रखना प्रतिबंधित है. पुलिस लगातार ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों की तस्दीक कर रही है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर 20 चाकू बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सभी को समझाइश देकर छोड़ दिया है.

जिले में ऑनलाइन चाकू और अन्य अवैध सामान खरीदने वाले व्यक्तियों की पुलिस ने सूची तैयार की है. ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले व्यक्तियों की जारी सूची में संजय सिंह वार्ड क्रमांक 34 डुग्गुपारा बालको, सुनील मिस्त्री रूमगरा हवाई पट्टी बालको, भुबीन बिसली क्वाटर नंबर 978 सेक्टर 5 बालको, अशोक कुमार यादव क्वाटर नंबर 469 ए/04 बालको, दिनेश सिंह मकान नंबर 862 सेक्टर 4 बालको, दीपक बंजारे पता मकान नंबर 946 पाड़ीमार डुग्गुपारा बालको और संतोष सोनी हाउस नंबर 129 शांति नगर बालको के पास से 20 चाकू बरामद किए गए हैं.

कोरबा में कोविड-19 गतिविधियों का जायजा लेने पहुंची विशेष टीम

थाना बालको नगर, कोरबा सायबर सेल ने अवैध सामग्री की ऑनलाइन शॉपिंग पर बारीकी से छानबीन कर रही है. पुलिस ने अवैध सामग्री खरीदारी से बचने और किसी भी प्रकार के अवैध खरीदारी पर वैधानिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है.जिले के सभी थाना चौकी को ऑनलाइन चाकू खरीदने वाले लोगों से चाकू जब्त करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details