छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा पुलिस ने 111 लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल, कोटवारों का किया सम्मान

By

Published : Apr 8, 2022, 8:33 PM IST

कोरबा में पुलिस ने 111 लोगों के गुम हुए मोबाइल लौटाए. इस दौरान कोटवारों को पुलिस ने सम्मानित किया.

Lost mobiles returned to people
कोरबा पुलिस की नेक पहल

कोरबा: प्रशासन और पुलिस के लिए गांव स्तर पर सूचनाएं एकत्रित करने वाले कोटवारों को पुलिस ने सम्मानित किया. शुक्रवार को शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर के राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में कोटवार सम्मेलन और मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस ने जिले के सभी 15 थानों से पहुंचे 150 कोटवारों में से 20 उत्कृष्ट काम करने वाले कोटवारों को सम्मानित किया.

कोरबा पुलिस की नेक पहल

इसके साथ ही साथ चोरी या गुम हुए मोबाइल को भी लोगों को वापस लौटाया गया. कार्यक्रम में 111 मोबाइल फोन लोगों को वापस लौटाए गए. कार्यक्रम में एसपी भोजराम पटेल, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे, डीएफओ प्रियंका पांडे के साथ ही पूरा पुलिस महकमा मौजूद रहा.

पुलिस की सबसे निचली कड़ी होते हैं कोटवार: कोटवार प्रशासनिक अधिकारियों को समय-समय पर अहम सूचनाएं देते हैं. कोटवार ग्राम स्तर पर पूरी जानकारी रखते हैं. कार्यक्रम में कोटवारों को संबोधित करते हुए एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि दूर-दराज के गांव में कोटवार ही पुलिस और प्रशासन की आंख होते हैं. लेकिन इस काम के एवज में उन्हें बेहद कम मेहनताना मिलता है. कभी कोई रिवॉर्ड नहीं मिल पाता.

यह भी पढ़ें:भिलाई से गुम हुए 112 मोबाइल को साइबर सेल ने किया बरामद

एसपी ने कोटवारों का महत्व समझाते हुए बताया कि ग्राम कोटवार के पास एक पंजी होती है, जिसमें वह गांव में जन्म लेने वाले व्यक्ति से लेकर मृत व्यक्तियों का रिकॉर्ड संधारित करता है. यह रिकॉर्ड प्रशासन के लिए बेहद काम का होता है. बेहतर पुलिसिंग के लिए कोटवारों का सहयोग बेहद जरूरी होता है. पुलिसिंग की सबसे निचली कड़ी कोटवार ही होते हैं. जिनसे समय-समय पर महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती है.

एसपी ने कहा कि मुझे यह जानकारी है कि कोटवार जिस सम्मान के हकदार होते हैं. अक्सर उन्हें वह नहीं मिल पाता. इसलिए यहां मौजूद सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करता हूं कि कोटवारों के सम्मान का पूरा ध्यान रखें. उनका सम्मान बरकरार रखें. कार्यक्रम में पहुंची डीएफओ प्रियंका पांडे ने कहा कि कोटवार ना सिर्फ पुलिस और प्रशासन बल्कि वन विभाग के लिए भी बेहद काम की सूचनाएं एकत्र करते हैं. प्रियंका पांडे ने भी कोटवारों से कहा कि वर्तमान में आग लगने की सूचना हमें मिलती है. वह हमें बताते हैं कि पेड़ों की अवैध कटाई कहां हो रही है.

इनका किया गया सम्मान:कार्यक्रम में जिले के सभी 15 थाना के गांव में रहने वाले 150 कोटवार पहुंचे हुए थे. इनमें से 20 कोटवार जिन्होंने बेहतर काम किया है. उनका सम्मान किया गया. जिनमें बेचू राम, सूरज दास, बसंत राज, रामकुमार, दयाराम, रामदास, जीवनलाल, कीर्तन कुमार, समारु दास, धरमदास, अशोक दास, जयराम दास, धुरदास, श्यामलाल, चंद्रभवन, विनोद,पिलीदास, रामनरेश, पवन, हेमा और मेहरीम बाई को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पुलिस ने चोरी या गुम हो चुके मोबाइल जिसे बरामद किया गया है. उसे भी लोगों को लौटाया. इस दौरान कुसमुंडा से दीपमाला भी कार्यक्रम में पहुंची थी. दीपमाला ने बताया कि 6 महीने पहले मोबाइल गुम हो गया था, जिसे 10 हजार में खरीदा था. जिसका दाम चुकता करने के लिए 3 महीने एक मोबाइल दुकान में काम भी करना पड़ा. छोटा बेटा स्कूल में पढ़ता है, जिसकी ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल लिया था. लेकिन ऑनलाइन क्लास से जुड़ने के पहले ही मोबाइल चोरी हो गया था. जिसके वापस मिल जाने पर मुझे बेहद खुशी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details