छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बारिश के पानी में फंसे लोगों को कोरबा पुलिस ने बचाया, लोगों ने कहा शुक्रिया - पुलिस किया रेस्क्यू

कोरबा में मंगलवार को तेज बारिश हुई, जिससे निचले इलाके के बस्तियों की घरों में पानी भर गया. जिसमें कई लोग फंस गए. इस दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके से एक परिवार को रेस्क्यू करके बाहर निकाला.

Police rescued people
पुलिस ने लोगों को बचाया

By

Published : Jun 17, 2020, 10:30 PM IST

कोरबा :जिले में मंगलवार की रात मूसलाधार बारिश हुई, जिसके कारण शहर में दादर स्थित नाले में तेजी से पानी बहने लगा और आसपास के इलाके के घरों में पानी घुसने लगा. पानी का बहाव घुटने के ऊपर तक था. इस दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने रेस्क्यू कर एक परिवार को वहां से निकला और उनकी मदद की.

पुलिस ने लोगों को बचाया

नगर प्रशासन ने साधी चुप्पी
हर साल बारिश में रविशंकर नगर के निचले इलाके और पढ़िबहर से लेकर दादर तक जलभराव होता है, जिसका मुख्य कारण नाले को पाट कर घर बनाना है, जिससे नाले का आकर हर साल पतला होते जा रहा है. कोरबा नगर निगम प्रशासन मामले की जानकारी होने के बावजूद मौन साधे हुआ है. जिसके कारण हर साल यहां रहने वाले लोगों को बारिश के दिनों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

पुलिस ने बारिश के पानी में फंसे लोगों को बचाया

मंगलवार को हुई बारिश का पानी घरों में घुसने लगा. इस दौरान दादर का एक परिवार सो रहा था, लेकिन अचानक घर में तेजी से पानी घुसने लगा जिससे वे परेशान हो गये और सभी लोग घर के ऊपर वाले में फ्लोर में चले गए. जिसके बाद मकान में मौजूद लोगों ने मदद के लिए पुलिस सहायता केंद्र में फोन लगाया, सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को रेस्क्यू कर घर से बाहर निकाला गया.

पढ़ें:-मानसून की पहली बारिश में भीगा बस्तर, किसानों के खिले चेहरे

बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है , मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 15 जून तक मानसून के आगमन की उम्मीद जताई गई थी. जिसके बाद से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है,. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. वहीं बस्तर संभाग में भी पिछले 2 दिनों से तापमान गिरा हुआ है. एक तरफ बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. वहीं दूसरी तरफ बारिश की वजह से निचले बस्तियों में पानी भरने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details