कोरबा: होली के त्योहार को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में कटघोरा पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला है. इसके साथ ही क्षेत्र के बदमाशों को थाने बुलाकर चेतावनी दी गई है. पुलिस ने कहा है कि होली की आड़ में किसी भी तरह के हुड़दंग मचाने पर उनपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फ्लैग मार्च के माध्यम से कटघोरा और आसपास के क्षेत्र के लोगों को होली में शांति बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है.
कटघोरा SDOP के नेतृत्व में हुआ फ्लैग मार्च