कोरबा:कोरबा पुलिस ने ट्रक से बैटरी चुराने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी है. उस पर ट्रकों से बैटरी चुराने के मामले में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. शातिर बदमाश का नाम विनोद कुमार उर्फ अशोक सिन्हा है. जिसे सिविल लाइन से रामपुर पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी के पास से अलग-अलग कंपनी के कुल 8 ट्रेलर की बैटरी पुलिस ने जब्त की है. जब्त बैटरी की कीमत लगभग 1 लाख रुपये हैं.
Korba Police Arrests Thief: कोरबा पुलिस ने ट्रकों से बैटरी चुराने वाले शातिर चोर को पकड़ा - stealing batteries from trucks
Korba News कोरबा पुलिस ने खड़े ट्रकों और ट्रैलर से बैटरी चोरी करने वाले आदतन आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के पास लगभग 1 लाख रुपये की बैटरी जब्त की गई है.
इस तरह पकड़ में आया बदमाश : सिविल लाइन थाना पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान, टीपी नगर में मुखबिर से जानकारी मिली कि विनोद कुमार सिन्हा निवासी काशीनगर रामपुर ने गाड़ियां की चुराई बैटरी इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपा कर रखा है. आरोपी चोरी की बैटरी को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है. सूचना के बाद रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विनोद कुमार सिन्हा को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला.
ट्रकों से चोरी करने की जानकारी दी : सिविल लाइन थाना प्रभारी शौर्य प्रताप उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने सभी बैटरी को अलग-अलग खड़ी ट्रेलर वाहनों से टीपी नगर से चोरी कर इंदिरा स्टेडियम के पास झाड़ी में छुपाकर रखना बताया. आरोपी को धारा 41(1 -4 )/ 379 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं. आरोपी बैटरी चोरी करने का आदी है. चौकी मानिकपुर का निगरानी बदमाश भी है. जिसके खिलाफ चौकी में दर्जनों मामले पंजीबद्ध हैं.