छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा पुलिस ने सट्टेबाजी केस में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार - आईपीएल मैच में सट्टा

कोरबा में आईपीएल मैच पर सट्टा ( betting in ipl match) लगाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 35,000 नकदी, एक LED टीवी, 2 मोबाइल जब्त किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

korba-police
कोरबा पुलिस

By

Published : Oct 8, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 8:35 PM IST

कोरबा: इन दिनों आईपीएल मैच (IPL Match) पर सट्टा लगाने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा ( betting in ipl match) लगाने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 2,11,500 सट्टा पट्टी के साथ 35,000 नकदी, एक LED टीवी, 2 मोबाइल जब्त किया गया है.

IPL मैच में सट्टा लगाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अवैध जुआ/ सट्टा के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन एवं नगर निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सतत कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में अवैध सट्टा खेलाने वाले के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

नगर निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि निखिल सिंह नाम का व्यक्ति अपने दोस्त सुमित लानवानी के साथ अपने घर में आईपीएल के होने वाले मैच में सट्टा लगा रहा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर टीम के द्वारा निखिल सिंह के घर पहुंच कर निखिल सिंह एवं सुमित को रंगे हाथ पकड़ लिया. मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक एलईडी टीवी, 2 मोबाइल जब्त किया गया है. जिसमें 2,11,500 का सट्टा पट्टी लिखा हुआ एवं नकदी रकम 35000 रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Last Updated : Oct 8, 2021, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details