कोरबा:कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के कारण लोग भले ही परेशान हैं, लेकिन इस आपदा को चोरों ने अवसर में बदल लिया है. शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. हालांकि चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान और नकदी बरामद की गई है. आरोपियों ने पहले भी ऐसी घटनाएं करने की बात स्वीकार की है.
कोरिया: लॉकडाउन में रेत का अवैध उत्खनन
चोरी का मोबाइल बेचने के दौरान गिरफ्तारी
टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी आकाश राजपूत, दिलेश कुमार और राजा हैं. इन तीनों ने मिलकर संजय नगर क्षेत्र में रहने वाले अश्विनी तिवारी के मकान में चोरी की थी. मोबाइल और नगदी समेत अन्य सामान पार कर दिए गए थे. पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी. इस दौरान पता चला कि चोरी के मोबाइल को एक ही स्थान पर बेचने के लिए ग्राहक को तलाशा जा रहा है. इसके बाद दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शातिर आरोपी आकाश राजपूत राजा और दीलेश कुमार को कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
रायपुर में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते दो गिफ्तार
पिछले साल लॉकडाउन में भी की थी चोरी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि पिछले लॉकडाउन में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. कोतवाली पुलिस के द्वारा इन तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई है. आरोपियों ने खास स्टाइल में चोरी करने की बात स्वीकार की है.