छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के ग्रामीणों ने घर पर ही उगा लिया गांजे का पेड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार - korba police news

cannabis cultivation in house garden वैसे तो गांजा प्रतिबंधित मादक पदार्थ है. लेकिन गली कूचों में बड़ी आसानी से यह उपलब्ध हो जाता है. गांजे की तस्करी के साथ ही अब लोग घर में इसकी खेती भी करने लगे हैं. ऐसे ही एक मामले में घर में गांजे की फसल उगाने वाले ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला कोरबा का है. korba police news

Villagers of Korba grow hemp tree at home
कोरबा के ग्रामीणों ने घर पर उगाया गांजे का पेड़

By

Published : Dec 7, 2022, 1:52 PM IST

कोरबा:cannabis cultivation in house gardenकोरबा पुलिस जिले भर में एसपी संतोष सिंह की अगुवाई में निजात अभियान चला रही है. जिसके तहत नशा और नशीले पदार्थों के विरुद्ध प्राथमिकता से कारवाई किया जा रहा है. हरदीबाजार चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव सलीहापारा, रेकी से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसने घर में गांजा के 3 बड़े पेड़ लगाए थे. पुलिस ने इन पेड़ों को काट दिया है. इसे लगाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. korba police news

घर की बाड़ी में गांजे के पेड़ मिले: 6 दिसंबर को मुखबीर के जरिये पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रेंकी में झूना राम पटेल नामक व्यक्ति ने अपने घर की बाड़ी में गांजा उगाया है. इस पेड़ से वह गांजे का अवैध कारोबार करता है. मुखबीर की सूचना के बाद झूनाराम पटेल के मकान में रेड की कारवाई की गई. मौके पर पाया गया कि झूना राम पटेल जोकि सलिहापारा रेंकी चौकी हरदीबाजार थाना कुसमुण्डा अंतर्गत निवासरत है. इसने अपने घर की बाड़ी से मादक पदार्थ गांजे के तीन नग हरे भरे पेड़ लगा रखे हैं.


1 पेड़ की ऊंचाई थी 13 फ़ीट: घर के बड़ी में उगाए गए पेड़ की लम्बाई 13 फीट, 09 फीट व 8.5 फीट है. जिसे बरामद कर पुलिस ने आने कब्जे में लिया है. आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

नशे के विरुद्ध ठोस कारवाई:मामले में चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि "नशे के विरुद्ध निजात अभियान के तहत ठोस कार्रवाई के निर्देश हैं. हमें सूचना मिली थी कि एक ग्रामीण ने अपने घर में ही गांजे के पेड़ लगाए हुए हैं. जिस पर हमने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है, गांजा के 3 नग पेड़ों को भी जप्त किया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details