कोरबा: जिला पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. चोर का नाम सुरेश कांशीनाथ उमक बताया जा रहा है. पुलिस ने सुरेश को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. सुरेश ने साल 2018 में हरदीबाजार के जिला सहकारी बैंक से 18 लाख, 77 हजार 818 रुपए की चोरी की थी. सुरेश के ऊपर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
कोरबा: पुलिस के हत्थे चड़ा अंतर्राज्यीय चोर, मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार
कोरबा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक अंतर्राज्यीय चोर को मध्यप्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के ऊपर 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
आरोपी सुरेश ने जिले के हरदी बाजार के सहकारी बैंक में अपने तीन दोस्तों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इन तीनों ही आरोपियों को घटना के तुरंत बाद साल 2018 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन चोरी में सरगना सुरेश को पकड़ने में पुलिस को 1 साल का समय लग गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि इन 4 चोरों के गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से लॉकर को गैस कटर से काटकर उसमें से नकद चुराया था.
जबलपुर से पकड़ा गया आरोपी
उन्होंने बताया कि सुरेश को जिला पुलिस की टीम लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी की आरोपी मध्यप्रदेश में है. मुखबिर की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस जबलपुर पहुंच आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के महासमुंद और कोरबा, महाराष्ट्र के अमरावती, उस्मानाबाद, और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम और अन्य जिलों में चोरी के मामले दर्ज हैं. इन सभी राज्यों में सुरेश ने करोड़ों की चोरियां की है.