कोरबा: कटघोरा थाना के तुमान ग्राम पंचायत (Tuman Gram Panchayat) में एक 21 वर्षीय युवती की हत्या (murder of a girl) का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही साइबर टीम (cyber team) और डॉग स्कवॉर्ड (Dog squad) टीम की मदद ली जा रही है.
पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया तुमान के रहने वाले दिगपाल दास गोस्वामी जो कि स्वास्थ्य विभाग (health Department) में कार्यरत है, उनकी बेटी कृष्णा कुमारी गोस्वामी की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस की टीम युवती की हत्या की जांच में जुट गई है. प्रभारी SDOP राम गोपाल करियारे ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं है.
शिक्षक दंपति हत्या केसः आईजी ने धमतरी पुलिस के अधिकारियों संग की बैठक
पुलिस के हिरासत में संदिग्ध
युवती कृष्णा कुमारी गोस्वामी की हत्या में पुलिस ने युवती के गले में निशान होना बताया है. जिससे युवती की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामले में युवती के पिता दिगपाल दास गोस्वामी और भाई नारायण दास गोस्वामी समेत दो अन्य लोगों को अपना निशानदेही बनाया. जिससे पुलिस ने चारों को संदिग्ध आरोपी बनाकर हिरासत में ले लिया है.
प्रेम प्रसंग की जताई जा रही आशंका
तुमान में हुई कृष्णा कुमारी गोस्वामी की हत्या के मामले में स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा हो रही है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग (love affairs) हो सकता है. इसलिए क्षेत्र में परिजनों की ओर से ही हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल कटघोरा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने जांच और संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होने की बात कही है.