कोरबा:कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र छूरी में डीजल चोरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां चोरों द्वारा डीजल चोरी के लिए एक यार्ड संचालित किया जा रहा था. शहर के आईओसीएल के टर्मिनल से डीजल लोड टैंकर से डीजल की चोरी की जा रही थी. टैंकर के ड्राइवर खुद ही यहां कुछ मात्रा में डीजल खाली कर चले जाते थे. चोरी के इस पूरे गोरखधंधे के लिए छूरी के यार्ड में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 15000 लीटर डीजल भरा टैंकर सहित चोरी का 1000 लीटर डीजल भी जब्त कर लिया है. पुलिस टैंकर ड्राइवर और यार्ड के संचालक राजा जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है.
लंबे समय से चल रहा था चोरी का खेल: दरअसल, छूरी के पास गोपालपुर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का टर्मिनल है. यहां से डीजल, पेट्रोल और एलपीजी का परिवहन किया जाता है. यहीं से डीजल, पेट्रोल भरकर टैंकर के जरिए अलग-अलग पेट्रोल पंप तक पहुंचाया जाता है. टर्मिनल से पेट्रोल पंप तक पहुंचने के पहले टैंकर ड्राइवर कुछ मात्रा में टैंकर के डीजल की चोरी करवाते हैं. डीजल और पेट्रोल की मात्रा लंबी दूरी तय करते वक्त उछलते हुए अपने आप बढ़ जाती है. इस केमिकल रिएक्शन में जितनी मात्रा में डीजल बढ़ता है, ये चोर उतनी ही मात्रा की चोरी प्रत्येक टैंकर से करवाते हैं. इसे चोरी करने के लिए सुनियोजित तरीके से एक यार्ड का संचालन छुरी और गोपालपुर में लंबे समय से किया जा रहा था. पुलिस ने सोमवार को इस पर कार्रवाई की है.