कोरबा: पुलिस को गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. एक सूचना पर पुलिस ने रिसदी की ओर से आ रहे गांजा तस्करों को बालको मार्ग में ढेंगुरनाला के पास फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा. आरोपियों के कब्जे से 2 क्विंटल 70 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 27 लाख रुपये से भी अधिक आंकी गयी है.
मुखबिर से मिली से सूचना
इस मामले में रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी. जिसके अनुसार उन्हें बताया गया कि एक मालवाहक बोलेरो वाहन में सब्जी की बोरियो के नीचे बड़ी मात्रा में गांजा लोड किया जा रहा है. जिसे कोरिया के सीमावर्ती इलाके में खपाने की तैयारी है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी योगेश साहू, टीआई लखन पटेल और चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने संयुक्त रूप से एक विशेष टीम का गठन किया. आरोपियों को ढेंगुरनाला के पास पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया. खुद को घिरता देख आरोपी वाहन छोड़कर फरार होने की फिराक में थे.
जशपुर: गांजा तस्करी केस में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार