कोरबा: पाली थाने (Pali Police Station) में 2 दिन पहले साढ़े 3 साल के बच्ची की निर्दयता से हत्या हुई थी. इस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. बच्ची के ही एक रिश्तेदार ने चॉकलेट का लालच देकर उसे निर्माणाधीन मकान में बुलाया था. जहां दुष्कर्म के नाकाम प्रयास के बाद उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने बच्ची की हत्या के आरोपी को जांजगीर चांपा से गिरफ्तार कर लिया है.
ये था पूरा मामला
पाली थाना अंतर्गत रहने वाले शख्स के साढ़े तीन साल की पुत्री का शव निर्माणाधीन मकान से बरामद हुआ था. बच्ची एक दिन पहले से घर से लापता थी. उसी दिन से पड़ोसी और बच्ची के परिजन घर से फरार होने की स्थिति में पुलिस की शक की सुई उसके उपर रुकी. पुलिस संदेही की तलाश कर रही थी.