Korba Police Recovered Jewellery: चुनाव ड्यूटी में कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 10 लाख के गहने जब्त - दीपका थाना पुलिस की कार्रवाई
Korba Police Recovered Jewelery कोरबा पुलिस लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. आचार संहिता के दौरान पुलिस की कार्रवाई में कैश और गहने की बरामदगी हो रही है. इस बार कोरबा पुलिस ने 10 लाख रुपये के गहने बरामद किए हैं. Korba Police Action In Election Duty
कोरबा: कोरबा पुलिस ने चुनाव ड्यूटी के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. यहां आचार संहिता के लागू होने के बाद से लगातार कोरबा पुलिस एक्शन में है. जिसके तहत कभी कैश तो कभी गहने की बरामदगी हो रही है. इस बार दीपका थाना क्षेत्र में एक कार से 10 लाख रुपये के गहने बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सभी गहनों को जब्त कर लिया है.
कार से सोने और चांदी के जेवर बरामद: एक कार से पुलिस की टीम ने सोने और चांदी के जेवर जब्त किए हैं. जिसमें 9 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के जेवरात हैं. पुलिस केस में आईटी टीम से भी संपर्क कर रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर लगातार कोरबा पुलिस की टीम काम कर रही है. एएसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी दर्री रॉबिंसन गुड़िया और थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर की अगुवाई में पुलिस ने यह कार्रवाई की है
दीपका थाना पुलिस की कार्रवाई: कोरबा पुलिस की टीम दीपका नोनबिर्रा रोड पर गाड़ियों की जांच कर रही थी. उसी दौरान पाली की ओर से एक कार लेकर शख्स आ रहा था. जिसे रोककर पूछताछ की गई. उसके बाद कार की जांच की गई. कार से करीब 9 किलो से ज्यादा चांदी और 50 ग्राम सोने के जेवर मिले. जिसकी कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है. जब आरोपी से इन गहनों के पेपर मांगे गए तो वह उसे देने में नाकाम रहा. जिसके बाद पुलिस ने सभी गहनों को जब्त कर लिया है.
"पुलिस ने संदिग्ध होने पर जेवर को धारा 102 के तहत जब्त कर लिया है. मामले में विवेचना जारी है. वाहन के मालिक ने जब्त आभूषणों के विरुद्ध कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं दिए. जिसकी वजह से सभी गहनों को जब्त कर लिया गया है" अश्वनी राठौर, थाना प्रभारी, दीपका
कोरबा पुलिस ने जिले में कई चेक पोस्ट बनाए हैं. जहां वाहनों की जांच हो रही है. इस तरह चुनाव ड्यूटी में लगातार कोरबा पुलिस की कार्रवाई से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप है. पुलिस चुनाव को साफ सुथरे ढंग से कराने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है.