छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल किक बॉक्सिंग में कोरबा की धूम, छत्तीसगढ़ के लिए जीते 33 मेडल

कोरबा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ की टीम राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त कर विजेता बनी है.

नैशनल किक बॉक्सिंग का आयोजन

By

Published : Apr 5, 2019, 10:32 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 12:06 PM IST

वीडियो

कोरबा: कोरबा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत छत्तीसगढ़ की टीम राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त कर विजेता बनी है. वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में पूणे में 5 दिवसीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

वाको इंडिया नेशनल फेडरेशन कप किक बॉक्सिंग स्पर्धा में राज्य की टीम से 34 खिलाड़ी और 3 ऑफिशियल्स ने हिस्सा लिया. इनमें सीएमए छत्तीसगढ़ मार्शल आर्ट और किक बॉक्सिंग अकेडमी कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया और कांकेर के किक बॉक्सर शामिल हुए.

देश में हासिल किया दूसरा स्थान
इन 34 खिलाड़ियों में 22 खिलाड़ी कोरबा से थे. इन खिलाड़ियों ने कुल 33 पदक हासिल किए हैं. अन्य 11 खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 44 पदक छत्तीसगढ़ ने हासिल किए. राज्य के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है.

अलग-अलग राज्यों से आए थे खिलाड़ी
वाको इंडिया फेडरेशन से संबंधित अलग-अलग राज्य एसोसिएशन के लगभग 11 खिलाड़ी और 200 ऑफिशियल्स ने देशभर से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन
वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वाको किक बॉक्सिंग रूल्स के मुताबिक महिला पुरुष और कैडेट ने जूनियर और सीनियर वर्ग में प्वाइंट्स फाइटिंग, किक लाइट, लाइट कांटेक्ट, फुल कॉन्टैक्ट, केवन और लो किक के साथ साथ म्यूजिक फॉर्म्स और क्रिएटिव फॉर्म की स्पर्धा आयोजित कराई गई.

Last Updated : Apr 6, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details